Satyaprem Ki Katha OTT Release Date

Satyaprem Ki Katha OTT Release Date And OTT Platform

Satyaprem Ki Katha OTT Release Date And OTT Platform. सत्यप्रेम की कथा एक सत्य लव स्टोरी फिल्म है जिसे 29 जून 2023 को थियेटर में रिलीज़ किया जा रहा है। बहुत से लोग तो इस फिल्म को थिएटर में दिखेंगे लेकिन वही बहुत से फैंस और ऑडिएंस ऐसे भी है जो इस फिल्म को ओटीटी ऐप यानी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर घर बैठे देखना चाहते है। जबसे कोरोना आया लोगो ने तो मानो थिएटर छोड़ ही दिया। अगर आप भी सत्यप्रेम की कथा फिल्म को ओटीटी यानी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देखना चाहते हा, तो हम यहां आपको एक्जैक्ट जानकारी देंगे की आप कब और कहा इस फिल्म को ऑनलाइन देख पाएंगे।

सत्यप्रेम की कथा फिल्म को डायरेक्ट किया है समीर विद्वान ने तो वही इसके राइटर है करन श्रीकांत शर्मा। इस फिल्म में आपको कार्तिक आर्यन और किआरा आडवाणी मेन लीड रोल की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वही अगर इसके प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन कंपनी की बात करे तो सत्यप्रेम की कथा मूवी को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला, शारीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा, और यह नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेट और नमाह पिक्चर्स के अंदर में बनी है। सत्यप्रेम की कथा को दुनिया भर के थियेटर और सिनेमा के हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा 29 जून 2023 को।

Satyaprem Ki Katha OTT

Satyaprem Ki Katha OTT Release Date, OTT Platform

September 2023 के पहलें सप्ताह में सत्यप्रेम की कथा फिल्म ओटीटी यानी ऑनलाइन एप पर रिलीज होगी। लेकिन आपको यह बता दे की यह फिल्म पहले थियेटर में अपना पूरा समय खतम होने के बाद की किसी ओटीटी ऐप पर रिलीज होगी। जी हा अगर आप यह कार्तिक आर्यन की फिल्म घर बैठे देखना चाहते है अपने फोन में तो आपको कम से कम 70 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया सोर्सेज की माने तो यह फिल्म आपको सितंबर के महीने में पहले या दूसरे वीक में देखने को मिलगी। हालंकि अभी मेकर्स ने कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया का यही कहना है की इसे सितंबर में रिलीज किया जाएगा। सभी फिल्मे 70 से 100 दिन के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती है।

MOVIE NAMESatyaprem Ki Katha
OTT PlatformJio Cinema
OTT Release DateSeptember 2023
Theatrical Release Date29 June 2023
OTT Waiting Time70 Day
LanguageHindi
Film IndustryBollywood
DirectorSameer Vidwans
WriterKaran Shrikant Sharma
CastKartik Aaryan
Kiara Advani
Gajraj Rao
Supriya Pathak
Siddharth Randeria
Satyaprem Ki Katha OTT Release Date

अगर सत्यप्रेम की कथा फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म की बात करे यानी आपको यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी तो। हम आपको बता दे की इसे jio Cinema पर रिलीज किया जाएगा। जी हा आप इस फिल्म को जियो सिनेमा पर फ्री में देख पाएंगे थियेटर समय खतम होने के बाद। अगर आप दिए गए निर्धारित समय का इंतजार करना नहीं चाहते है तो आप इसे अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसे डिस्ट्रीब्यूट किया है यानी इस फिल्म के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा के पास है। अगर और भी कोई जानकारी इस फिल्म के बारे में आतीं है तो हम यह पर अपडेट कर देंगे।

कुछ और जानकारी इस फिल्म के बारे में

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर अर्धरित है जी हा अगर आपको सच्ची घटना जैसी प्रेम कहानी फिल्मे देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है। इसमें आपको सत्तू अग्रवाल और किशन कपाड़िया के बीच की कहानी दिखाई जाएगी। जिसके आपको कार्तिक आर्यन सत्यप्रम सत्तू अग्रवाल का किरदार निभाते नजर आएंगे वही कियारा आडवाणी कथा किशन कपाड़िया का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इनके साथ आपको और बहुत से कलाकार दिखाई देंगे इस फिल्म में। यह लव स्टोरी कहानी फिल्म है इसके प्यार की कहानी दिखाई जाएगी।

Satyaprem Ki Katha OTT FAQ:

Satyaprem Ki Katha

इस FAQ में हम सत्यप्रेम की कथा की फिल्म के कुछ क्वेश्चन ओर अनार देंगे जो इससे मिलते जुलते हो। ताकि आपको और भी जानकारी मिल जाए इस फिल्म के रिलीज और ऑनलाइन रिलीज के बारे में।

सत्यप्रेम की कथा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी?

सत्यप्रेम की कथा जियो सिनेमा ओटीटी ऐप पर रिलीज होगी जिसे आप आप घर बैठे फ्री में देख पाएंगे।

Is Satyaprem Ki Katha Watch Online on Hotstar it’s will be available?

जी नहीं अभी यह फिल्म आपको कही भी आनलाइन देखने को नही मिलेगी, और फिल्म केवल उसी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती है जिनके पास उस फिल्म के ओटीटी राइट्स होते है।

सत्यप्रेम की कथा मूवी को ऑनलाइन या ओटीटी पर देखने के लिए कितना इन्तजार करना पड़ेगा?

कम से कम 70 दिन हालांकि यह अभी कन्फर्म नही डेट इधर उधर भी हो सकते है लेकिन मिनिमम आपको 70 दिन तो इंतजार करना ही पड़ेगा अगर आप इस फिल्म को आनलाइन देखना चाहते है तो।

Satyaprem Ki Katha Amazon Prime, Netflix Online Release Date?

यह फिल्म अभी किसी भी ओटीटी ऐप पर नही रीलीज होगी अगर इसके ओटीटी राइट्स की बात करे तो यह जियो सिनेमा के पास है तो यह फिल्म केवल जियो सिनेमा पर ही रीलीज होगी।

Also Read: Maidaan

Spread the love

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे