Adipurush OTT Release Date

Adipurush OTT Release Date Netflix, Hotstar, Amazon Prime, Jio Cinema

Adipurush OTT Release Date Netflix, Hotstar, Amazon Prime, Jio Cinema. अगर आप भी अदिपुरुष मूवी के ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में जानना चाहते है की, प्रभाष की यह अपकमिंग मूवी आपको कब और किस ऑनलाइन यानी ओटीटी ऐप पर देखने को मिलेगी। अदिपुरुस एक मोस्ट अवेटेड यानी बेहद हीं ज्यादा इंतजार करने वाली फिल्म बन गई हैं दर्शको के बीच। बहुत से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है की कब यह फिल्म थिएटर में रीलीज हो और वो इस फिल्म को देख पाएं। आखिर प्रभाष के फैन का इंतजार खत्म हुआ अदिपुरूष मूवी 16 जून 2023 को दुनिया भर के कई थियेटर में दस्तक देगी। जी हा और इसे साथ ही साथ कई भाषा में भी रिलीज किया जाएगा वही इस फिल्म के ओरिजनल यानी ऑफिशियल भाषा की बात करे तो वह हिन्दी भाषा है।

16 जून 2023 को थियेटर में हिंदी और तमिल भाषा के साथ अदिपुरुष फिल्म को रिलीज किया जाएगा। वही कई फैंस है जो इस फिल्म को ऑनलाइन यानी ओटीटी प्लेटफार्म पर देखना चाहते है और उनके यहां से थियेटर दूर है जो की वह लोग इस फिल्म को थियेटर में नही देख पाएंगे। वह फैंस अदिपुरुष फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार करेंगे और किस ओटीटी प्लेटफार्म और डेट पर रिलीज़ होगी वह भी जानना चाहेंगे। हम आपके लिए यहां पर वही बताएंगे कि कब आप इस फिल्म यानी अदिपुरुष प्रभाष के सबसे ज्यादा इंतजार होने वाली फिल्म को किस ओटीटी या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देख पाएंगे। और कब कितने दिनों के बाद इस फिल्म को ओटीटी ऐप पर रिलीज किया जाएगा।

Adipurush OTT Release Date

Adipurush OTT Release Date, OTT Platform, Adipurush ओटीटी रिलीज डेट

सितंबर 2023 के तीसरे स्पतेह में यह फिल्म आपको ओटीटी यानी ओनलाइन प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी। जी हा आप अदिपुरुष फिल्म को थियेटर रिलीज होने के बाद 90 दिन या 100 दिन के बाद ओटीटी ऐप पर देख पाएंगे। आपको लगभग 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए। फिलहाल अभी अदिपुरुष के मेकर्स ने अभी कोई भी अपडेट नहीं दिया है की यह फिल्म आपको कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। आप सभी लोगो को तो पता ही होगा की कोई भी बड़ी फिल्म 3 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो जाती है, तो यह भी अपने थियेटर समय खत्म होने पर दिए गए ओटीटी ऐप पर रिलीज़ हो जाएगी, जिसे आप देख पाएंगे।

MOVIE NAMEAdipurush
OTT PlatformHotstar Expected
OTT Release DateSeptember 2023
Theatrical Release Date16 June 2023
OTT Waiting Time3 Month
LanguageHindi, Tamil
Film IndustryBollywood
DirectorOm Raut
CastPrabhas
Kriti Sanon
Saif Ali Khan
Sunny Singh
Adipurush OTT Release Date

अगर ओटीटी प्लेटफार्म की बात करे तो मीडिया सोर्सेज का तो यही मानना हैं की इस फिल्म को Hotstar पर रिलीज़ किया जाएगा। वैसे तो बहुत से ओटीटी प्लेटफार्म हैं, जैसे की नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5, जियो सिनेमा लेकिन अभी फिलहाल मेकर्स ने अपडेट नही दी है। लेकिन जहा तक मीडिया सोर्सेज के बात है तो यह फिल्म आपको हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी, लेकिन थिएटर समय खत्म होने के बाद ही। आपको दिए गए निर्धारित समय का इंतजार तो करना ही पड़ेगा। जैसे ही कोई और अपडेट निकल कर सामने आती है हम यहां पर अपडेट करे देंगे।

अदिपुरूष फिल्म के बारे में और जाने।

अदपिपुरुष एक इंडियन रिलीजियस एपिक रामायण पर बेस्ड है, जिसमे आपको प्रभु राम के पूरे जिंदगी के बारे में दिखाया जाएगा। इस फिल्म को डायरेक्ट किया Om Raut ने तो वही इसका स्क्रीनप्ले भी खुद ओम राउत ने ही किया है। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Om Raut, Prasad Sutar और Rajesh Nair ने किया है। वही अगर इसके प्रोडक्शन कंपनी की बात करे तो यह फिल्म tseries और Retrophiles के अंदर बनी है।

प्रभाष, कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नज और सनी सिंह आपको मेन लीड रोल में नजर आएंगे, वही प्रभाष प्रभु श्री राम का किरेदार निभायेंगे और कृति सेनन मां सीता की। अगर बजरंग बली की बात करे तो देवदत्त नज आपको हनुमान जी का किरदार और सन्नी सिंह लक्ष्मण का किरेंदार निभाते हुए नजर आएंगे। अगर लंका के रावण की बात करे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर में रिलीज हों रही है जिसे आप देख पाएंगे।

Adipurush मूवी FAQ

अदिपुरूष कब और कहा देखने को मिलेगी?

16 जून 2023 को अदिपुरुष थियेटर में देखने को मिलेगी।

अदिपुरूष कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी?

फिलहाल तो अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया की माने तो उसे सितम्बर के 3 सपतेह Hotstar पर रिलीज़ किया जाएगा।

अदपुरुष को ऑनलाइन कब देख पाएंगे?

September 2023 को अदिपुरुष मूवी को आप आनलाइन देख पाएंगे।

Adipurush कितने रूपए में बनी है?

लगभग 700 करोड़ में।

Final Words

आप लोगो का इंतजार अब खत्म हो गया है जल्द ही सबसे ज्यादा इंतजार होने वाली फिल्म अब थियेटर के रिलीज हों रही है।

Also Read: IB71 

Spread the love

प्रातिक्रिया दे